
क्वालिटी खराब होने पर होगी सख़्त कार्रवाई, अधूरे कार्य पर नोटिस जारी
झांसी, उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में ₹50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि अनुबंध के अनुसार कार्य समय पर पूर्ण न होने की स्थिति में शो-कॉज नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताते हुए जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय के आवासीय परिसर में निर्माणाधीन 200 बेड महिला छात्रावास की गुणवत्ता की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए। यह कमेटी प्रत्येक फ्लोर की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज चकारा के जीर्णोद्धार कार्य की भी जांच के आदेश दिए। वहीं, सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बीकेडी से ग्वालियर रोड तक सड़क को जल्द सुगम आवागमन हेतु बहाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त सड़कों को प्राथमिकता से दुरुस्त किया जाए और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सेतु निगम को कचीर–मझगवां (राठ-गरौठा) के बीच धसान नदी पर सेतु पहुँच मार्ग का कार्य तुरंत प्रारंभ करने के आदेश दिए गए। इसी तरह ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को टोड़ी फतेहपुर–रजवाहा मार्ग एवं डिमरौनी जिला मार्ग के चौड़ीकरण कार्य की गुणवत्ता पर फोकस करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आवास एवं विकास परिषद से अलंकार प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन हाई स्कूल भवनों की प्रगति रिपोर्ट ली गई। 28 विद्यालयों में से 14 पूर्ण कर हैंडओवर किए जा चुके हैं, शेष 11 को शीघ्र पूरा कर हस्तांतरण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि हैंडओवर के बाद यदि कहीं निर्माण में कमी पाई जाती है तो कार्यदायी संस्था उसे प्राथमिकता से सुधारें। इसके अलावा यूपी सिडको द्वारा संचालित 14 हाई स्कूल और 3 इंटर कॉलेजों के उच्चीकरण कार्य की समीक्षा भी की गई। कई स्थलों पर जलभराव और भूमि चिह्नित न होने के कारण कार्य लंबित है। जिलाधिकारी ने सिडको अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार आर्या, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज गुप्ता और दीपांकर चौधरी समेत विभिन्न विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।