Monday, February 3, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedझांसी में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता संपन्न, प्रिंस वर्मा का मॉडल...

झांसी में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता संपन्न, प्रिंस वर्मा का मॉडल प्रथम

झांसी, उत्तर प्रदेश। जिला विज्ञान क्लब झांसी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह 2024-25 का आयोजन 31 जनवरी 2025 को सूरत प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। जिलाधिकारी एवं जिला विज्ञान क्लब अध्यक्ष अविनाश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी जुनेद अहमद एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में 57 विद्यालयों के 117 विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनका मूल्यांकन सचिन निगम, कुलदीप गुप्ता, सौरभ श्रीवास्तव और रामशंकर शर्मा की टीम ने किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिंस वर्मा (राजकीय इंटर कॉलेज, झांसी) ने इलेक्ट्रिकल एनर्जी फ्रॉम प्लास्टिक बेस यूजिंग जियोथर्मल एनर्जी मॉडल से प्राप्त किया, जबकि तनीषा शर्मा (सेंट फ्रांसिस इंटर कॉलेज) को चार्जिंग स्टेशन मॉडल के लिए द्वितीय स्थान और सिद्धि अग्रवाल (द न्यू एरा पब्लिक स्कूल) को ब्लाइंड स्टीक मॉडल के लिए तृतीय स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार जसमन कौर (सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज) को ऑप्टिकल नेवीगेशन और शंकर लाल (एसएम इंटर कॉलेज, गुरसराय) को सोलर स्मार्ट सिटी मॉडल के लिए दिया गया। मुख्य अतिथि झांसी के मेयर बिहारीलाल आर्य एवं एमएलसी रमा निरंजन ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया, जबकि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विज्ञान मॉडल्स का निरीक्षण कर विद्यार्थियों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच की सराहना की। कार्यक्रम में पूर्व जिला विज्ञान क्लब समन्वयक आरपी निरंजन, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सराओगी, कोऑपरेटिव बैंक डायरेक्टर आशीष उपाध्याय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने किरण मिश्रा के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जबकि मंच संचालन डॉ. अनिरुद्ध रावत एवं सुनील द्विवेदी ने किया। सह-समन्वयक पराग गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments