Monday, August 4, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedझांसी में 64 युवक एवं 67 महिला मंगल दलों को खेल सामग्री...

झांसी में 64 युवक एवं 67 महिला मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण

झाँसी, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक रक्षक दल विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर गठित 64 युवक और 67 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की गई। यह वितरण कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ, जहां जनपद के सभी विकासखंडों से चयनित दलों को फुटबॉल, वॉलीबॉल, नेट, स्किपिंग रोप, चेस्ट एक्सपेंडर और एयर पंप जैसी खेल सामग्री प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक रक्षक दल अधिकारी श्री शिवराम सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए विभागीय प्रयासों को रेखांकित किया। विधायकों ने मंगल दलों की सराहना करते हुए उन्हें ग्रामीण प्रतिभाओं को संवारने का माध्यम बताया और आश्वासन दिया कि भविष्य में खेल मैदानों के विकास हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा। युवक मंगल दल के अध्यक्षों अमित साहू, संजीव कुशवाहा एवं ओमकार सिंह ने मंच से अपनी उपलब्धियां साझा कीं।कार्यक्रम का संचालन प्रशांत सिंह जादौन ने किया, वहीं इस अवसर पर सुरेश कुमार पटेल, विशाल कुशवाहा, प्रतिभा भारती और घनश्याम सिंह त्यागी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अंत में श्री शिवराम सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों, अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए समारोह का समापन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments