
झांसी, उत्तर प्रदेश। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, झांसी तथा ऑल इंडिया पैयाम-ए-इंसानियत फोरम द्वारा आईटीआई स्थित वृद्धाश्रम में एक गरिमामय सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वृद्धजनों को कंबल और फलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष श्रीमती कमलेश कच्छल ने की। कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद कुमार चौधरी, स्पेशल जज ईसी एक्ट एवं एमपी/एमएलए कोर्ट श्री जितेंद्र यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री ईश्वर शरण कन्नोजिया, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) श्रीमती हर्षिता सिंह, ऑल इंडिया पैयाम-ए-इंसानियत फोरम (झांसी यूनिट) के अध्यक्ष मुफ्ती इमरान नदवी, अधिवक्ता विनय शिवहरे तथा जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुफ्ती इमरान नदवी ने कहा- अगर कोई तुम्हारे रास्ते में कांटे डाले तो तुम फूल डालो—तो कुछ तो खुशबू महकेगी। हो सकता है तुम्हारे फूल डालने से रास्ता ही फूलों से भर जाए।
वहीं, माननीय जनपद न्यायाधीश कमलेश कच्छल ने वृद्धजनों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि समाज में संवेदना और सेवा की भावना को निरंतर सशक्त किया जाना आवश्यक है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरद कुमार चौधरी ने कहा कि कई वृद्धजन अपने ही बच्चों से दूर आश्रमों में रहने को विवश हैं, जो अत्यंत दुखद है, लेकिन जीवन अनमोल है—“प्रत्येक दिन को त्योहार की तरह जीएं और खुश रहें। कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक आदिल जाफरी, अफजल खान, अयाज खान, फहीम खान, भारत मशीनरी तथा सभी पराविधिक स्वयंसेवक (PLVs) सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।




