Saturday, July 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी, प्रतियोगी छात्रों को मिलेंगी बेहतर...

ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी, प्रतियोगी छात्रों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

उन्नाव, उत्तर प्रदेश। ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कर प्रतियोगी छात्रों को स्मार्ट सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे डिजिटल पुस्तकालय, पंचायत भवन, उत्सव भवन, पंचायत प्रतिपूर्ति योजना, ग्राम ज्ञानालय आदि की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डिजिटल लाइब्रेरी में स्मार्ट एलईडी टीवी, यूपीएस, डेस्कटॉप, प्रिंटर और फर्नीचर आदि सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जाएं, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रामीण छात्रों को लाभ मिल सके। उन्होंने पुस्तक क्रय, फर्नीचर क्रय तथा उपकरणों की खरीद के लिए समितियों के गठन और संचालन में शासन की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। लाइब्रेरी में अच्छे प्रशासन, सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी डिजिटल सामग्री भी सुनिश्चित की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम न्यायालय योजना के माध्यम से भी ग्रामीण युवाओं को आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता वाली शिक्षा से जोड़ा जाएगा, साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक को इसमें सहयोग देने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मांगलिक आयोजनों के लिए बनने वाले उत्सव भवन के लिए तहसील स्तर पर भूमि चयन कर गुणवत्ता युक्त निर्माण कराने तथा चयनित ग्राम पंचायतों में अधिकतम लोगों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। पंचायत प्रतिपूर्ति एवं प्रोत्साहन योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments