
ठाणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को ठाणे के घोड़बंदर रोड पर गायमुख के पास गड्ढों से क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत और रखरखाव कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भारी यातायात जाम और वाहन चालकों की असुविधा को देखते हुए इस मार्ग पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। शिंदे ने कहा कि सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्से को पूरी तरह जड़ तक हटाया जाएगा, इसके बाद डब्ल्यूबीएम से ग्राउटिंग, डामर बिछाने और गड्ढों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मैस्टिकेशन की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। निरीक्षण के दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, ठाणे के जिला कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांचाल और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।
घोड़बंदर रोड ठाणे में पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाईवे को जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है और मुंबई, ठाणे व गुजरात के बीच यातायात का अहम हिस्सा है। भारी वाहनों की लगातार आवाजाही और मानसून से हुई क्षति के कारण यहां अक्सर गड्ढे बन जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और सड़क सुरक्षा को खतरा बढ़ता है।