Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedउपमुख्यमंत्री अजीत पवार करेंगे “बहार-ए-उर्दू” उत्सव का उद्घाटन

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार करेंगे “बहार-ए-उर्दू” उत्सव का उद्घाटन

मुंबई। महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में “बहार-ए-उर्दू” नामक भव्य साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन कर रही है। इस स्वर्ण जयंती वर्ष के समारोह का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन 6 से 8 अक्टूबर 2025 तक एसवीपी स्टेडियम डोम, लाला लाजपत राय मार्ग, वर्ली, मुंबई में आयोजित किया गया है। तीन दिवसीय इस “बहार-ए-उर्दू” उत्सव में उर्दू साहित्य और संस्कृति की समृद्ध परंपरा को प्रदर्शित करने के लिए अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। इसमें देशभर के प्रसिद्ध कवि और शायर शामिल होंगे, जो अपने शेरो-शायरी और ग़ज़लों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। इसके साथ ही उर्दू भाषा और साहित्य के विकास में योगदान देने वाले लेखकों का सम्मान किया जाएगा तथा पुरस्कार वितरण समारोह भी आयोजित होगा। उत्सव में उर्दू साहित्य और संस्कृति की प्रदर्शनी, रंगमंचीय नाटक, संगीत प्रस्तुतियाँ, कला प्रदर्शन और संवाद सत्र जैसे विविध कार्यक्रमों के माध्यम से उर्दू की बहुआयामी अभिव्यक्ति को सामने लाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, “उर्दू साहित्य और भाषा विकास” विषय पर एक विशेष संवाद सत्र भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के प्रतिष्ठित लेखक, शिक्षाविद और विचारक अपने विचार साझा करेंगे। महाराष्ट्र राज्य उर्दू साहित्य अकादमी के इस स्वर्ण जयंती आयोजन में राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री, साहित्यकार और कला जगत से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। विभाग ने सभी उर्दू प्रेमियों और नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर पर बड़ी संख्या में शामिल होकर उर्दू साहित्य, कविता, संगीत और संस्कृति की सुंदर अभिव्यक्तियों का आनंद लें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments