
बारामती। सार्वजनिक परिवहन को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर ‘सिग्नल सिस्टम’ लगाया जाए, चौकों के नामकरण की कार्रवाई की जाए, सड़कों पर अतिक्रमण हटाया जाए और उन्हें अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। यह निर्देश रविवार को उपमुख्यमंत्री और जिले के पालकमंत्री अजीत पवार ने दिए। उन्होंने शहर के तीन हट्टी चौक क्षेत्रों, ध्वजस्तंभों, गुनावडी चौक स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। पवार ने बताया कि नटराज नाट्य कला मंडल परिसर में 30 मीटर ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ स्थापित किया जा रहा है, जिसका कार्य शीघ्र पूरा होना चाहिए। नगर परिषद कार्यालय से सटी भूमि पर शहीद स्तंभ निर्माण में स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं को शामिल करने और क्षेत्र में पर्याप्त रोशनी सुनिश्चित करने पर भी उन्होंने जोर दिया। नगर परिषद के स्वामित्व वाली इमारतों पर स्पष्ट नामपट्टिकाएँ लगाने और सर्विस रोड पर आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। पवार ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सर्वसुविधायुक्त आवास निर्माण तथा गुनावडी चौक स्थित व्यावसायिक परिसर में फर्श, रंग-रोगन, सड़क आदि का कार्य तेजी से पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि शहर में बनने वाले सेंट्रल पार्क के सामने महापुरुषों की मूर्तियाँ स्थापित की जाएँगी और इसके लिए संशोधित योजना प्रस्तुति तैयार की जाए। बारामती बस स्टैंड क्षेत्र की सफाई और अधिक छायादार पेड़ लगाने के भी निर्देश दिए गए। तालुका में चल रहे सभी विकास कार्य गुणवत्तापूर्ण, मानक, टिकाऊ और तेज गति से पूर्ण हों, इसका ध्यान रखने को कहा गया। प्रशासन को यातायात सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए गए और नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणेश बिरादर, उपविभागीय अधिकारी वैभव नावडकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. सुदर्शन राठोड, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अमोल पवार, जल संसाधन विभाग के कार्यकारी अभियंता दिगंबर दुबल, तहसीलदार गणेश शिंदे, मुख्य अधिकारी पंकज भुसे, बारामती सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन सातव, पूर्व वरिष्ठ नगरसेविका किरण गुजर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।