
मुंबई। भांडुप रेलवे स्टेशन के पास स्थित गुरु नानक इंग्लिश स्कूल के गेट पर शाम के समय भारी भीड़भाड़ के कारण छात्रों को अंदर-बाहर आने-जाने में कठिनाई हो रही है। स्कूल गेट के सामने दुकानों और वाहनों के जमावड़े के कारण बच्चों को झुककर या आड़े-तिरछे होकर निकलना पड़ता है, जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, भांडुप रेलवे स्टेशन, बस डिपो और घनी मार्केट होने के कारण यह इलाका पहले से ही व्यस्त रहता है, और स्कूल के गेट पर अनियंत्रित भीड़ छात्रों की आवाजाही में बाधा डाल रही है। नागरिकों ने ट्रैफिक पुलिस और बीएमसी से मांग की है कि स्कूल गेट के सामने अवैध दुकानों और वाहनों की पार्किंग को रोका जाए। साथ ही, इस क्षेत्र को नो-पार्किंग जोन घोषित कर बैरिकेडिंग लगाने की भी आवश्यकता जताई गई है, ताकि बच्चों को बिना किसी रुकावट के सुरक्षित रूप से स्कूल में प्रवेश और निकासी मिल सके। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या पर संज्ञान लेकर उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है।