Friday, July 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedदिल्ली-महाराष्ट्र के खाद्य मंत्रियों की शिष्टाचार भेंट: 'लाडकी बहन योजना' समेत कल्याणकारी...

दिल्ली-महाराष्ट्र के खाद्य मंत्रियों की शिष्टाचार भेंट: ‘लाडकी बहन योजना’ समेत कल्याणकारी योजनाओं पर हुआ विचार-विमर्श

मुंबई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने विधान भवन में महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल से शिष्टाचार भेंट की। इस बैठक के दौरान दिल्ली मंत्री ने राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं—‘आनंददाचा शिक्षा’, ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना’, और ‘शिव भोजन थाली’ के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। मंत्री छगन भुजबल ने महाराष्ट्र में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की प्रकृति, उद्देश्य, और लाभार्थियों की संख्या सहित इनसे गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को मिलने वाले लाभ पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि ‘मुख्यमंत्री लाडकी बहन योजना’ के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में ठोस पहल की गई है। बैठक में दोनों राज्यों के बीच खाद्य और नागरिक आपूर्ति क्षेत्र में अनुभवों के आदान-प्रदान और आपसी सहयोग को प्रोत्साहन देने पर भी सकारात्मक चर्चा हुई। इस बात पर भी विचार हुआ कि कैसे एक-दूसरे की योजनाओं के सफल तत्वों को समझकर अन्य राज्यों में लागू किया जा सकता है। इस अवसर पर विभाग की प्रमुख सचिव विनीता वेद सिंघल भी उपस्थित थीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments