
सोलापुर। अक्कलकोट-तुलजापुर मार्ग पर चपलगांव गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब पटेल के खेत के पास पुल पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने सामने से आ रही दो कारों को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, हादसे के शिकार श्रद्धालु अक्कलकोट में श्री स्वामी समर्थ महाराज के दर्शन के बाद तुलजापुर में देवी तुलजा भवानी के दर्शन हेतु जा रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी पीड़ित पुणे के निवासी हैं, हालांकि मृतकों की आधिकारिक पहचान अभी नहीं हुई है। घायलों को पहले अक्कलकोट के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सोलापुर के सरकारी अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।