
मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति प्रो. राम शिंदे ने कर्जत और जामखेड तालुका की कृषि उपज बाजार समितियों में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज शेतकरी भवन के निर्माण प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसान कल्याण से संबंधित कार्यों में किसी प्रकार की देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। यह निर्देश मुंबई के विधान भवन में :गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दिए गए, जिसकी अध्यक्षता प्रो. शिंदे ने की। बैठक में सहकारिता एवं विपणन विभाग के प्रधान सचिव प्रवीण दराडे, संयुक्त सचिव वी.एल. लहाने, विपणन विभाग के निदेशक श्री रसाल, उप निदेशक श्री निंबालकर (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा) तथा संबंधित बाजार समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि जामखेड स्थित कृषि उपज बाजार समिति को 22 अप्रैल 2025 को जारी सरकारी निर्णय के तहत शेतकरी भवन के निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है। इस भवन के लिए सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा और शेष राशि बाजार समिति को स्वयं या ऋण से जुटानी होगी। प्रो. शिंदे ने कहा कि जामखेड की तरह ही कर्जत बाजार समिति द्वारा प्रस्तुत भवन निर्माण प्रस्ताव को भी निदेशक (किसान) द्वारा शीघ्र सरकार को भेजा जाए और आवश्यक प्रक्रिया को तुरंत मंजूरी दी जाए। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2023 में सरकार ने यह निर्णय लिया था कि राज्य के प्रत्येक तालुका में राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज शेतकरी भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बाजार समितियों द्वारा नियमानुसार प्रस्ताव और आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं, तो सरकार को इन्हें शीघ्र स्वीकृत करना चाहिए, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान हितैषी ढांचे का निर्माण बिना बाधा हो सके।