
मीरा-भाईंदर। भारतीय संविधान अमृत महोत्सव 2024-25 के अंतर्गत मीरा-भाईंदर महानगरपालिका द्वारा आयोजित “घर घर संविधान” सप्ताह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य नागरिकों और विद्यार्थियों में भारतीय संविधान के प्रति जागरूकता और प्रेम को बढ़ावा देना था। सप्ताहभर चलने वाले इस उत्सव में अनेक गतिविधियों का समावेश किया गया, जैसे कि हेरिटेज वॉक, प्रश्नमंजुषा, वारसास्थल की भेंट, और भारतीय संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में संविधान के मूल्यों को समझा और उसके महत्व को जाना। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख शिक्षक, शहर अभियंता, कार्यकारी अभियंता, और स्थानीय निवासी भी शामिल हुए, जिन्होंने इसका समर्थन किया। कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने जोश-खरोश के साथ कार्यक्रमों में भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि युवा पीढ़ी संविधान के महत्व को समझने में रुचि रखती है। महानगरपालिका के आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने इस अवसर पर कहा, हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक नागरिक में संविधान के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता बढ़े, और हम इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहेंगे। समापन समारोह में कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत किया गया और नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सचेत किया गया। इस प्रकार, “घर घर संविधान” सप्ताह ने न केवल संविधान के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि समाज में एकता और बंधुत्व की भावना को भी मजबूत किया।