नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने पहली लिस्ट में कुल 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। इस लिस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और डॉ. शशि थरूर जैसे बड़े कांग्रेस नेता शामिल हैं। पार्टी के 39 बड़े नामों में से 15 प्रत्याशी सामान्य वर्ग से हैं। वहीं, एससी एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के 24 नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़ के जांजगीर से शिव डहरिया, कोरबा से ज्योत्सना महंत, दुर्ग से राजेंद्र साहू, रायपुर से विकास उपाध्याय और महासमुंद से ताम्रध्वज साहू को उम्मीदवार बनाया गया है।
केरल में कांग्रेस ने किसे दिया टिकट?
केरल के कासरगोड से राजमोहन उन्निथन, कन्नूर से के सुधाकरन, वडाकारा से शाफी परमबिल, वायनाड से राहुल गांधी, कोझिकोड से एमके राघवन, पलक्कड़ से वीके श्रीकंदन, अलाथुर-एसी से राम्या हरिदास, त्रिशूर से के मुरलीधरन, चलाकुडी से बेनी बेहानन, एर्णाकुलम से हिबी इडेन, इडुक्की से डीन कुरियाकोज, अलप्पुझा से केसी वेणुगोपाल, मावेलिक्कारा-एसी से कोडिकुनील सुरेश, पथनामथिट्टा से एंटो एंटोनी, अत्तिंगल से अदूर प्रकाश और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर को उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस ने किसान न्याय, युवा न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर भी अपने वादों को रखा। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस की तरफ से किए गए वादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने कई वादे किए हैं। सरकार बनने पर कांग्रेस उन वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और कर्नाटक में हमने वादे पूरे किए हैं। हम 30 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा भी पूरा करेंगे।