
चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने आईपीएस वाई पूरन कुमार आत्महत्या मामले पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “ये अत्यंत संवेदनशील विषय है। वाई पूरन कुमार मेरे निजी परिचित थे, वे बहादुर और ईमानदार अफसर थे। सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। अगर एक आईपीएस अधिकारी को न्याय मिलने में देरी हो रही है, तो आम नागरिक के लिए न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है। सोनीपत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। बीएसटी स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा और जिला अध्यक्ष कमल दीवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड, नगरपालिका रोड और मुख्य बाजार में बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की। कुलदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि “बीजेपी सरकार अपने आप को अनुसूचित जाति का हितैषी बताती है, लेकिन वास्तविकता में सबसे ज्यादा खतरा इसी समुदाय को बीजेपी के शासन में है। हरियाणा के राज्यपाल आशिम कुमार घोष ने परिवार से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया। चंडीगढ़ में महापंचायत के बाद शांति बनाए रखने की अपील की गई, लेकिन कुछ लोगों ने निजी तौर पर नारेबाजी शुरू कर दी। महापंचायत ने स्पष्ट किया कि यह कोई संगठित प्रदर्शन नहीं है। महापंचायत ने हरियाणा सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। कहा गया कि यदि डीजीपी शत्रुजीत कपूर को 48 घंटे में नहीं हटाया गया, तो हरियाणा और चंडीगढ़ के लगभग 5 लाख वाल्मीकि समाज के कर्मचारी सरकारी काम छोड़ देंगे। ज्ञापन चंडीगढ़ प्रशासन के माध्यम से चंडीगढ़ प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल को सौंपा जाएगा। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई होना चाहिए। संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यदि एडीजीपी के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम नागरिकों के साथ क्या होगा।” उन्होंने परिवार के समर्थन में कैंडल मार्च आयोजित करने और न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। रोहतक की खाप पंचायतों ने भी बैठक कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मामले को जातीय रंग न दिया जाए और सरकार निष्पक्ष जांच करे। चंडीगढ़ में हरियाणा कैबिनेट की बैठक में मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पूरे मामले की जांच जारी है और परिवार को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परिवार के साथ अधिकारी लगातार बैठक कर समाधान निकाल रहे हैं और उम्मीद है कि मामला जल्द सुलझ जाएगा।