
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा वित्तीय वर्ष 2025–26 का अनुपूरक बजट पेश किए जाने से पहले ही कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा ने कहा कि सरकार यह स्पष्ट करने में विफल रही है कि अनुपूरक बजट लाने की आवश्यकता क्यों पड़ी। उन्होंने कहा कि इससे पहले पेश किए गए करीब आठ लाख करोड़ रुपये के मूल बजट का कई विभाग अभी तक 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाए हैं, ऐसे में अनुपूरक बजट का कोई औचित्य नहीं बनता। आराधना मिश्रा ने आरोप लगाया कि पूर्व के दो वित्तीय वर्षों में भी सरकार अनुपूरक बजट लाई, लेकिन उसे खर्च करने में नाकाम रही और जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा केवल आंकड़े बढ़ाने के लिए दिखावटी योजनाओं में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ कागजों पर नहीं, बल्कि मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति से मिलता है, जो मौजूदा सरकार में दिखाई नहीं देती। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में कोडीन कफ सिरप विवाद को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि इस गंभीर मामले में कई लोगों, खासकर बच्चों की जान गई है, बावजूद इसके आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों की तस्वीरें सत्तापक्ष के वरिष्ठ नेताओं के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो मामले की गंभीरता को और बढ़ाती हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा कि चूंकि इस मामले के तार कई राज्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े हुए हैं और एसटीएफ का एक पूर्व कर्मचारी मुख्य आरोपी है, इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच केवल सीबीआई से ही संभव है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए, ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।




