Wednesday, August 27, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमीरा-भाईंदर में आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने किया आपत्तिजनक क्षेत्रों का निरीक्षण

मीरा-भाईंदर में आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने किया आपत्तिजनक क्षेत्रों का निरीक्षण

अतिवृष्टि से बाढ़ का खतरा, अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी

मीरा-भाईंदर। मीरा-भाईंदर महानगर पालिका आयुक्त राधाबिनोद शर्मा ने मंगलवार को शहर के विभिन्न सखल और आपत्तिजनक क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आपदा व्यवस्थापन टीमों व प्रभाग अधिकारियों को सतर्क रहने तथा आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मिरारोड (पू.) स्मशानभूमि के पास का नाला, स्व. इंदिरा गांधी रुग्णालय, रेल्वे समांतर नाला, 22 नं. बस स्टॉप, जाफ्री खाड़ी, सृष्टी नाला (मिरारोड पू.), नवरंग होटल के पास का परिसर (भाईंदर प.) और चांद महल नगर (भाईंदर प.) का दौरा किया गया। इस दौरान आयुक्त ने इंदिरा गांधी रुग्णालय की खिड़कियों का निरीक्षण कर उन्हें तुरंत हटाने के आदेश दिए तथा निचले इलाकों में पानी की स्थिति का आकलन कर अधिकारियों, अग्निशमन दल और आपत्ती व्यवस्थापन केंद्र को सतर्क रहने के निर्देश दिए। शहर में पानी की निकासी के लिए 76 संक्शन पंप लगाए गए हैं और महानगरपालिका का आपत्ती व्यवस्थापन कक्ष 24×7 कार्यरत है, जिसके संपर्क नंबर 022-28117102, 022-28117104, 180022484 तथा भ्रमणध्नी नंबर 8291370138 और 8657047402 हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में मिरा भाईंदर में 277 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है और समुद्र में 3.75 मीटर की भराव के कारण पानी का निकास धीमा हो रहा है। अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अतिवृष्टि और बाढ़ की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकलें, नाले, समुद्र तट और जलजमाव वाले स्थानों से दूर रहें और प्रशासन की सूचनाओं का पालन करें। निरीक्षण में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे तथा प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments