
नवी मुंबई। नवी मुंबई नगर निगम के ईटीसी दिव्यांग शिक्षा, प्रशिक्षण एवं सेवा सुविधा केंद्र में दिवाली का आयोजन विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे की उपस्थिति ने बच्चों की खुशी को दोगुना कर दिया। वसुबार के दिन, आयुक्त ने केंद्र में प्रतीकात्मक गौ माता की पूजा भी की। केंद्र को बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली, आकाशदीप और माला से सजाया गया था। बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चे अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित थे। ईटीसी केंद्र निदेशक डॉ. अनुराधा बाबर ने अतिथियों का स्वागत और कार्यक्रम का परिचय दिया। बच्चों ने आयुक्त को दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाए गए पनात्या और तुलसी के पौधे भेंट कर दिवाली की शुभकामनाएँ दीं। आयुक्त डॉ. कैलाश शिंदे ने बच्चों और उनके अभिभावकों से बातचीत करते हुए कहा कि माता-पिता एक विकलांग बच्चे के पहले शिक्षक होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भविष्य में ईटीसी केंद्र में शिक्षा, उपचार और प्रदर्शनी जैसी गतिविधियों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को रोजगार प्रदान करने की योजना है। आयुक्त ने व्यक्तिगत रूप से बच्चों को दिवाली के अवसर पर भोजन वितरित किया। इस दौरान एक मूक-बधिर और कम सुनने वाली बच्ची ने आयुक्त की गोद छोड़ने से इंकार किया, जिसे देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित और प्रसन्न हुए। इस दिवाली उत्सव में बच्चों और उनके माता-पिता की खुशी झलक रही थी, क्योंकि आयुक्त स्वयं इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।