
बांगरमऊ, उत्तर प्रदेश। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र अंतर्गत संडीला मार्ग पर मटुकरी चौराहा के निकट सीएनजी ऑटो और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दम्पति सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां के चिकित्सकों ने घायलों की हालत नाजुक बताकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हरदोई जनपद के थाना अतरौली अंतर्गत ग्राम मदार नगर निवासी जनार्दन पुत्र गोविंद उसकी पत्नी शिवानी और भाई जयवीर तीनों बाइक से कहीं रिश्तेदारी जा रहे थे। रास्ते में बेहटा मुजावर थाना अंतर्गत संडीला मार्ग पर ग्राम मटुकरी चौराहा के निकट सीएनजी ऑटो से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बाइक सवार और सीएनजी चालक मनोज पुत्र शंभू निवासी ग्राम तेजीपुर थाना मल्लावां जिला हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस चारों घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल लाई। यहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।




