Tuesday, November 18, 2025
Google search engine
Homeutilityजनता दर्शन में पहुंची मां की फरियाद सुनकर सीएम योगी की त्वरित...

जनता दर्शन में पहुंची मां की फरियाद सुनकर सीएम योगी की त्वरित मदद, 7 माह के मासूम का इलाज शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में पहुंचीं एक महिला की गंभीर फरियाद सुनकर तुरंत मानवीय सहायता प्रदान की। लखनऊ के राजेंद्र नगर, ऐशबाग निवासी इस महिला ने बताया कि वह किराये के मकान में रहकर सीमित साधनों में परिवार चला रही हैं, और उनके सात माह के मासूम बेटे को हृदय संबंधी गंभीर बीमारी है। इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार पर मुख्यमंत्री ने बच्चे को दुलारते हुए उसे तुरंत एंबुलेंस से केजीएमयू भेजने का आदेश दिया। सीएम योगी के निर्देश पर केजीएमयू प्रशासन ने बच्चे का इलाज तत्काल शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप निश्चिंत रहें, सरकार आपके साथ है। बच्चे के इलाज में कोई बाधा नहीं आएगी। उनके हस्तक्षेप के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बच्चे के उपचार में लग गई है।
60 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनीं, अर्धसैनिक जवानों से
कहा- आप सेवा करिए, परिवार की जिम्मेदारी सरकार की
‘जनता दर्शन’ में सोमवार को प्रदेशभर से 60 से अधिक लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं प्रत्येक फरियादी के पास गए, उनका प्रार्थना पत्र लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान बुलंदशहर के अर्धसैनिक बलों के जवान भी पहुंचे, जिन्होंने अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत की। सीएम योगी ने सैनिकों से कहा- आप देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, आप अपना कर्तव्य निभाइए। आपके परिवार की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। उन्होंने अधिकारियों को मामले की जांच कर तत्काल समाधान करने का आदेश दिया। जनता दर्शन में जमीन कब्जे, आर्थिक सहायता, पुलिस, बिजली सहित कई विभागों से जुड़ी शिकायतें लेकर लोग पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि जनता की सुरक्षा और सेवा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी ध्येय के साथ प्रशासन कार्य कर रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments