
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार के हालिया दावे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ा जवाब दिया है। पवार ने कहा था कि 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले दो लोगों ने उनसे मुलाकात कर 288 में से 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी। रविवार को मीडिया से बातचीत में फडणवीस ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि बड़े नेताओं के पास ऐसे लोग चुनाव प्रभावित करने के विचार लेकर आते हैं, लेकिन वे न तो पुलिस में शिकायत करते हैं, न चुनाव आयोग में और न ही खुद कोई कार्रवाई करते हैं। उन्होंने सवाल किया, “क्या इसका मतलब यह है कि आपने उनका इस्तेमाल करके देख लिया था? अगर वे ऑफर लेकर आए थे तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई? मुख्यमंत्री ने पवार के बयान को महज ‘स्टोरी’ बनाने की कोशिश बताते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने कई बार खुली चुनौती दी है कि कोई ईवीएम हैक करके दिखाए, लेकिन कोई ऐसा नहीं कर सका। उन्होंने झूठे आरोपों से जनादेश का अपमान बंद करने की नसीहत भी दी। पवार ने दावा किया था कि इन दो व्यक्तियों को उन्होंने राहुल गांधी से भी मिलवाया था, ताकि वे अपना विचार रख सकें, लेकिन अंततः पवार और राहुल गांधी दोनों ने इस तरह के प्रस्ताव को खारिज कर दिया, क्योंकि यह उनका तरीका नहीं था।