
मुंबई। राज्य सरकार स्कूलों में भौतिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्य कर रही है। सभी स्कूलों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। यह जानकारी स्कूल शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान दी। मंत्री भुसे ने बताया कि महाराष्ट्र रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर (एमआरएसए) के सहयोग से राज्य के स्कूलों में उपलब्ध भौतिक सुविधाओं और आवश्यक संसाधनों का आकलन किया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता प्रत्येक विद्यार्थी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। विधानसभा में सदस्य मोहन माटे ने स्कूलों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने से संबंधित प्रश्न उठाया। इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि वर्तमान में यूडीआईएस 2024-25 के अनुसार नागपुर जिले में कुल 3,980 स्कूल हैं, जिनमें से 2,451 स्कूलों में आरओ पानी की सुविधा अच्छी स्थिति में है। वहीं, जिन क्षेत्रों में स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहां जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस मुद्दे पर चर्चा में सदस्य भास्कर जाधव और डॉ. नितिन राउत ने भी भाग लिया। सरकार ने आश्वासन दिया है कि सभी स्कूलों में स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी उपाय किए जाएंगे।