
मुंबई। भारत-चीन सीमा पर 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़पों पर आधारित बहुचर्चित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर एक बड़ा ऐलान सामने आया है। इस वॉर ड्रामा फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान के अपोज़िट पहली बार अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। इस नई और अप्रत्याशित जोड़ी की घोषणा ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया ने पुष्टि करते हुए कहा कि चित्रांगदा का टैलेंट, उनकी स्क्रीन प्रेज़ेंस और अभिनय की गहराई उन्हें इस किरदार के लिए एकदम उपयुक्त बनाते हैं। उन्होंने कहा, “मैं लंबे समय से चित्रांगदा के साथ काम करना चाहता था। ‘हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी’ और ‘बॉब बिस्वास’ जैसी फिल्मों में उनका काम देखकर मैं काफी प्रभावित हुआ था। ‘बैटल ऑफ गलवान’ में उनका किरदार संवेदनशीलता, ताकत और गरिमा का मिश्रण है, जो सलमान सर के गंभीर लेकिन शांत व्यक्तित्व के साथ एक सुंदर संतुलन पेश करेगा। सूत्रों के मुताबिक, निर्देशक लाखिया एक ऐसी अदाकारा की तलाश में थे जो एक साथ संघर्ष, भावना और सादगी को व्यक्त कर सके। इस संदर्भ में इंडिया गेट पर ली गई चित्रांगदा की कुछ तस्वीरों ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। उन तस्वीरों में झलकती स्वाभाविक गरिमा और आत्मविश्वास ने किरदार की आत्मा को जीवंत कर दिया। उनका गंभीर अभिनय और सधी हुई मौजूदगी इस भूमिका के लिए निर्णायक साबित हुए। ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनती जा रही है – न केवल अपने संवेदनशील विषय और देशभक्ति की पृष्ठभूमि के कारण, बल्कि इसके साथ जुड़ी ताज़ा कास्टिंग के चलते भी। जहां सलमान खान के एक सशक्त और गंभीर सेना अधिकारी के किरदार की चर्चा जोरों पर है, वहीं चित्रांगदा सिंह की एंट्री ने दर्शकों की उम्मीदों को कई गुना बढ़ा दिया है।फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत में शुरू होने की संभावना है और इसे एक बड़े पैमाने पर रिलीज़ किए जाने की योजना है। वॉर ड्रामा, देशभक्ति और मानवीय रिश्तों के ताने-बाने में बुनी गई ‘बैटल ऑफ गलवान’ भारतीय सिनेमा में एक अहम अध्याय जोड़ने जा रही है।