
मुंबई। सिंधुदुर्ग जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और हवाई कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने के उद्देश्य से चिप्पी-मुंबई उड़ान सेवा की शुरुआत जल्द की जाएगी। मत्स्य पालन एवं बंदरगाह मंत्री नितेश राणे ने संबंधित एजेंसियों को इस प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने इस परियोजना को ‘उड़ान’ योजना की तर्ज पर ‘आरसीएस’ को वित्तपोषित करने का निर्णय लिया है। इस विषय पर मंत्रालय में आयोजित एक बैठक में मंत्री राणे ने कहा कि चिप्पी-मुंबई उड़ान सेवा सिंधुदुर्ग के लिए एक भावनात्मक मुद्दा है। बैठक में हवाई अड्डा प्राधिकरण और हवाई अड्डा संचालक कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। मंत्री राणे ने निर्देश दिया कि चिप्पी हवाई अड्डे का बुनियादी ढाँचा जल्द से जल्द पूरा किया जाए और आवश्यक सभी अनुमतियाँ एक महीने के भीतर प्राप्त की जाएं। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा प्राधिकरण और संचालक कंपनी को आपसी समन्वय के साथ काम करना चाहिए ताकि इस सेवा को शीघ्र शुरू किया जा सके। सिंधुदुर्ग को पर्यटन जिला बताते हुए राणे ने कहा कि भविष्य में इस हवाई अड्डे का विशेष महत्व होगा, इसलिए संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से संपन्न किया जाना चाहिए।