
मुंबई। मुंबई में चीन के वाणिज्यदूत कोंग शियानहुआ ने अपना कार्यकाल पूरा करने के उपलक्ष्य में मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर चीन के उप-वाणिज्यदूत वांग अवेई और शियोंग फांगशिंग भी उपस्थित रहे। इस मुलाकात में भारत-चीन संबंधों, विशेष रूप से महाराष्ट्र और चीन के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को लेकर चर्चा हुई। कोंग शियानहुआ ने महाराष्ट्र में अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए आभार प्रकट किया, वहीं राज्यपाल ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।