
मुंबई। जिजाऊ मां साहेब और स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने मंत्रालय में आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव दिलीप देशपांडे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मंत्रालय के पदाधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और महान विभूतियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि जिजाऊ मां साहेब और स्वामी विवेकानंद के विचार और आदर्श हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे।
