
मुंबई। राज्य के नासिक और त्र्यंबकेश्वर में 2027-28 में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर मुख्य सचिव राजेश कुमार ने कुंभ मेला प्राधिकरण और संबंधित विभागों को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आने की संभावना है, इसलिए तैयारियों को प्राथमिकता दी जा रही है। मुख्य सचिव राजेश कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मंत्रालय में आयोजित बैठक में कुंभ मेले से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव मौजूद थे। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि कुंभ मेला प्राधिकरण में सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति की जा चुकी है और प्राधिकरण को प्राथमिकता वाले कार्यों के समयबद्ध पूरा होने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति, निविदा और कार्य आदेश प्रक्रिया तुरंत पूरी करनी होगी। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे संचार, परिवहन, जलापूर्ति, मल-जल निपटान, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, आवास, स्वास्थ्य और विद्युत व्यवस्था सहित सभी आवश्यक कार्य समय पर पूरा करें। इसके लिए विभागों और प्राधिकरण को धनराशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करनी होगी। नासिक-त्र्यंबकेश्वर कुंभ मेला प्राधिकरण अधिनियम के अनुसार, प्राधिकरण को शिखर सम्मेलन समिति और मंत्रिमंडल की स्वीकृति से कुंभ मेला नियोजन योजना प्रकाशित करनी होगी। इसके साथ ही, प्राधिकरण को केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करना होगा। कुंभ मेला क्षेत्र बड़े होने के कारण नासिक के बाहर से आने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए ज़ोन बनाकर उन्हें नाम या नंबर देने की व्यवस्था की जाएगी। मेले की तैयारियों की नियमित समीक्षा और निगरानी के लिए एक अलग वेबसाइट भी बनाई जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विभागों के माध्यम से, साथ ही नासिक से संभागीय आयुक्त प्रवीण गेडाम, प्राधिकरण आयुक्त शेखर सिंह, जिला कलेक्टर आयुष प्रसाद और नगर आयुक्त मनीषा खत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुंभ मेले के लिए चल रहे और आगामी कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की।