
मुंबई। राज्य के पत्रकारों की विभिन्न मांगों पर सकारात्मक पहल करते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों के प्रति संवेदनशील है और उनकी मांगों को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकारों के लिए लागू आचार्य बाळशास्त्री जांभेकर पत्रकार सम्मान योजना में संशोधन के लिए नया प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सह्याद्री अतिथिगृह में मंत्रालय एवं विधिमंडल वार्ताहर संघ के पत्रकारों से संबंधित लंबित मुद्दों पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पत्रकारों की अनेक पुरानी मांगों पर चर्चा हुई।
सम्मान योजना में संशोधन के संकेत
पत्रकार संगठनों की मांग पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सम्मान योजना में अनुभव की शर्त को 30 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष और आयु सीमा को 60 वर्ष से घटाकर 58 वर्ष करने के लिए पत्रकार संगठनों से सुझाव मंगवाकर नया प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। इसके अलावा, मानधन की राशि में वृद्धि पर भी सरकार विचार करेगी।
पत्रकारों के लिए अहम घोषणाएं
कांदिवली में पत्रकारों के लिए शुरू की गई आवास योजना में फ्लैट्स की कीमतों में राहत देने हेतु म्हाडा को समाधान निकालने के निर्देश।
शंकरराव चव्हाण सुवर्ण महोत्सवी कल्याण निधि से बीमारी के समय मिलने वाली ₹1 लाख की सहायता को बढ़ाने पर विचार।
पत्रकारों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना में शामिल करने और सूचीबद्ध बीमारियों के अलावा अन्य के लिए प्रतिपूर्ति नीति में सकारात्मक निर्णय का आश्वासन।
मान्यता प्राप्त पत्रकारों को एसटी महामंडल की शिवनेरी और शिवाई बसों में रियायत देने हेतु निर्णय लेने के निर्देश।मंत्रालय में फेशियल रिकग्निशन प्रणाली के अंतर्गत पत्रकारों के प्रवेश की प्रक्रिया 15 दिनों में पूर्ण करने के आदेश।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारी और पत्रकार प्रतिनिधि शामिल
इस बैठक में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, पुलिस महानिदेशक रश्मी शुक्ला, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव इकबाल सिंह चहल, सूचना व जनसंपर्क महासंचालनालय के प्रधान सचिव बृजेश सिंह, पत्रकार संघ अध्यक्ष दिलीप सपाटे, राज्य अधिस्वीकृति समिति अध्यक्ष यदू जोशी, महासचिव दीपक भातुसे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री की यह पहल राज्य के पत्रकारों के लिए राहत की उम्मीद लेकर आई है, जो लंबे समय से विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे थे।
