
नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवर को कामठी स्थित ड्रैगन पैलेस टेम्पल का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा को नमन किया और आयोजित बुद्ध वंदना में सहभागिता की। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री एवं पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, पूर्व मंत्री एड. सुलेखा कुंभारे और जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर भी उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय पहचान बना ड्रैगन पैलेस मंदिर
मुख्यमंत्री फडणवीस ने धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ड्रैगन पैलेस मंदिर अंतरराष्ट्रीय स्थल बन चुका है। उन्होंने कहा कि मंदिर की अब विश्वभर में पहचान है और विदेशों से भी अनेक नागरिक यहां आकर बुद्ध वंदना में भाग लेते हैं। फडणवीस ने कहा कि नागपुर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की यह इच्छा रहती है कि वह ड्रैगन पैलेस मंदिर की अवश्य भेंट करे।