
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति, रोजगार सृजन की संभावनाएँ और नवाचार को प्रोत्साहन देने के उपायों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा के साथ-साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने विभागीय योजनाओं की समयबद्ध और प्रभावी कार्यान्वयन पर ज़ोर देते हुए कहा कि युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण एवं रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में उद्यमिता को बढ़ावा देने, नवाचार के लिए आवश्यक सहयोग और निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाने पर भी विशेष बल दिया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रमों को और मज़बूती से लागू किया जाए।