
मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दही हांडी उत्सव के अवसर पर मुंबई शहर और उपनगरों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का दौरा किया और नागरिकों को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारतीय सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और विचारों को साकार किया है। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट करके हमने दुश्मन को सबक सिखाया है और दुनिया को अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। आज दही हांडी उत्सव के दौरान गोविंदा टीमों ने सेना के शौर्य को सलाम करने का एक सुंदर कार्य किया है। घाटकोपर में लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर आयोजित दही हांडी उत्सव में मुख्यमंत्री फडणवीस ने उपस्थित सैनिकों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार, विधायक प्रवीण दरेकर और राम कदम प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दही हांडी उत्सव में उपस्थित सेना के जवानों की बहादुरी को तहे दिल से सलाम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि घाटकोपर में सामाजिक गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जो कार्य किया जा रहा है, वह उल्लेखनीय है। गोविंदा टीमों द्वारा सेना की वीरता को समर्पित स्तंभ स्थापित करना प्रेरणादायी है। इस अवसर पर पूर्व सैन्य अधिकारी आनंद तिवारी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा, चेतन शाह और राजेश भीमसरे को उनके सामाजिक कार्यों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने विक्रोली के टैगोर नगर में दही हांडी के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि दही हांडी उत्सव समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। उन्होंने कहा, जब एक परत के ऊपर दूसरी परत रखी जाती है, तो यह संदेश देता है कि पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। यह सबके साथ मिलकर प्रगति करने का प्रतीक है। इस अवसर पर श्रुति विनोद घोगले और सुहास मते ने मुख्यमंत्री का स्वागत छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा भेंट कर किया। वर्ली जंबूरी मैदान में आयोजित परिवर्तन दही हांडी उत्सव में कलाकारों ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी कहानियाँ प्रस्तुत कीं। मुख्यमंत्री फडणवीस ने उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कलाकारों को सम्मानित किया। इस मौके पर सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार, कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और विधायक प्रवीण दरेकर भी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने भोईवाड़ा स्थित स्वतंत्रता सेनानी सदाकांत धवन उद्यान में आयोजित दही हांडी उत्सव में भी भाग लिया और गोविंदा तथा नागरिकों को शुभकामनाएं दीं।
