
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कृष्णा नदी पर बने अलमट्टी बाँध की प्रस्तावित ऊँचाई बढ़ोतरी को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सी.आर.पाटिल को पत्र लिखा है। उन्होंने आग्रह किया है कि केंद्र सरकार कर्नाटक सरकार को निर्देश दे कि वह बाँध की ऊँचाई को 519.6 मीटर से बढ़ाकर 524.256 मीटर करने का निर्णय वापस ले। मुख्यमंत्री ने चेताया कि अलमट्टी बाँध का जलाशय स्तर बढ़ने पर महाराष्ट्र के सांगली और कोल्हापुर जैसे कृष्णा नदी के किनारे बसे ज़िलों में बाढ़ की आशंका गहरा सकती है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि इस क्षेत्र के नागरिक पहले ही हर वर्ष बाढ़ के कहर का सामना करते हैं और प्रस्तावित ऊँचाई बढ़ोतरी उनकी स्थिति और भी बदतर बना सकती है। फडणवीस ने पत्र में बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान, रुड़की से अलमट्टी बाँध के बैकवॉटर प्रभाव और संभावित बाढ़ स्थिति का अध्ययन कराने के लिए सिमुलेशन और हाइड्रोनॉमिक्स तकनीकों का सहारा लिया है, जिसकी रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए, जब तक अध्ययन पूरा नहीं हो जाता, तब तक बाँध की ऊँचाई बढ़ाने का निर्णय न लेना ही उचित होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि बाँध के कारण नदियों में गाद जमा हो रही है, जिससे जल-वहन क्षमता घट रही है और बाढ़ का पानी तेजी से निकल नहीं पाता। उन्होंने चेताया कि इस निर्णय से उपजाऊ कृषि भूमि, गाँवों की संरचना और हजारों नागरिकों की आजीविका खतरे में पड़ सकती है। फडणवीस ने दोहराया कि महाराष्ट्र के हितों की रक्षा करते हुए केंद्र सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए ताकि कर्नाटक सरकार बाँध की ऊँचाई बढ़ाने के अपने निर्णय पर पुनर्विचार करे और कृष्णा नदी किनारे बसे गांवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।