Sunday, August 3, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री फडणवीस ने हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट परियोजनाओं की गति...

मुख्यमंत्री फडणवीस ने हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट परियोजनाओं की गति बढ़ाने का दिया निर्देश

मुंबई। महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट परियोजनाओं के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी हिस्सों को हवाई यातायात से जोड़ने के लिए सड़क, पानी और हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने यह बात महाराष्ट्र हवाईअड्डे विकास कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक में सह्याद्रि अतिथि गृह में आयोजित की, जहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर इस काम में हर संभव सहायता प्रदान करेंगी। उन्होंने बताया कि राज्य में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बहुत सारी संभावनाएं हैं और केंद्र की नागरिक उड्डयन योजनाओं के साथ-साथ राज्य निधि का भी उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रत्नागिरी, शिर्डी, अमरावती (बेलोरा), पुरंदर, कराड, चंद्रपुर, सोलापुर, धुले, फलटन, अकोला और गढ़चिरौली में चल रहे हवाई अड्डों के विकास कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अलावा, उन्होंने जीएमआर नागपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 786.56 हेक्टेयर भूमि से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) का भी जिक्र किया और इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय सेठी, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओ पी गुप्ता, शहरी विकास विभाग के प्रमुख सचिव असीम कुमार गुप्ता, सिडको के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विजय सिंघल, स्वाति पांडे (प्रबंध निदेशक, महाराष्ट्र हवाई अड्डा विकास कंपनी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments