
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के जुहू बीच पर एक विशाल समुद्र तट पर सफाई अभियान के दौरान ट्रैक्टर चलाया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है। सीएम शिंदे ने कहा, ‘महाराष्ट्र को 720 किमी का तटीय क्षेत्र मिला है और हमें इसे साफ रखना है। हमने स्वच्छता सेवा के जरिए इसकी शुरुआत की है। स्वच्छ भारत अभियान का नाम लेते ही प्रधानमंत्री का नाम आता है। मंत्री जी की याद आती है और उनकी प्रेरणा से पूरे देश में इस अभियान को आगे बढ़ाया गया, हमें सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करना चाहिए, हमने इस पर प्रतिबंध लगाया है और इसके साथ ही ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के माध्यम से हम आगे बढ़ रहे हैं। बड़े पैमाने पर पेड़ लगाना है।’
हालही में कही थी ये बात
शिंदे ने हालही में कहा था कि राज्य में विधानसभा चुनाव इसी साल नवंबर में होंगे। सीएम शिंदे ने एक कार्यक्रम के दौरान यह बात कही थी। मुख्यमंत्री शिंदे ने शिवसेना के विधायक दिलीप लांडे के चंदीवली निर्वाचन क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था कि दो महीने बाद नवंबर में विधानसभा चुनाव है, इसलिए हमें दिलीप लांडे के साथ मजबूती से खड़ा होना होगा। हमें उन्हें भारी बहुमत से जिताने के लिए उनका समर्थन करना चाहिए।