
मुंबई। मराठी पत्रकार संघ द्वारा आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सोमवार को ‘फ़ीनिक्स विशेष पुरस्कार’ प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उन्हें पूज्य गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी के करकमलों से प्राप्त हुआ। इस अवसर पर फडणवीस के जीवन पर आधारित वीडियो पुस्तक ‘फ़ीनिक्स’ का विमोचन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ़ीनिक्स पुरस्कार ने उनकी कार्य करने की शक्ति और पद की ज़िम्मेदारी निभाने के संकल्प को दोगुना कर दिया है। उन्होंने मराठी पत्रकार संघ और संपादक मंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार और राजनेता लोकतंत्र की गाड़ी के दो पहिये हैं। उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारिता की स्वतंत्रता को लोकतंत्र के लिए आवश्यक बताते हुए पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु सरकार के सहयोग का आश्वासन दिया। फडणवीस ने कोविड के बाद पत्रकारिता के बढ़ते कठिनाई भरे दौर का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार लोकतंत्र के इस स्तंभ को मज़बूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने जलयुक्त शिवार योजना में ‘आर्ट ऑफ़ लिविंग’ के कार्यकर्ताओं के योगदान और श्री श्री रविशंकर जी के मार्गदर्शन की सराहना की। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, मराठी पत्रकार संघ के संयोजक और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।