
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार पहुंचे हैं। इस दौरान, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। फडणवीस ने जहां राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘लालटेन’ चुनाव चिन्ह पर करारा प्रहार किया, वहीं चिराग पासवान ने स्थानीय महागठबंधन नेताओं महबूब अली कैशर और यूसुफ सलाउद्दीन पर विश्वासघात का आरोप लगाया और जनता से भावनात्मक अपील की। सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह चुनाव बिहार को “विकास” या “जंगलराज” के बीच की दिशा तय करेगा। उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा, “तेजस्वी यादव के लालटेन में अब तेल नहीं बचा है। बिहार को अब बिजली चाहिए, लालटेन नहीं।” फडणवीस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों, गरीबों और युवाओं सभी वर्गों के हित में काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए शासन में बिहार ने नक्सलवाद पर काबू पाया है और अब राज्य निवेश, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने संबोधन में भावनात्मक स्वर अपनाते हुए कहा कि महबूब अली कैशर ने उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की आत्मा को छलनी कर दिया। उन्होंने कहा, “जिन्होंने मेरे पिता का सालों साथ दिया, वही पीठ पीछे खंजर घोंपने का काम कर गए।” चिराग ने कहा कि राजनीति में विचारधारा और विश्वास सबसे बड़ी पूंजी होती है, लेकिन कुछ लोग केवल सत्ता के लिए दल बदलते हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि ऐसे विश्वासघातियों को सबक सिखाएं और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएं।




