Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बाढ़ पीड़ितों के...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीएम मोदी से की मुलाकात, बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र से मदद का आग्रह, कई बड़े प्रस्ताव पर की चर्चा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश व बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान के मद्देनजर केंद्र सरकार से सहायता की मांग की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने केंद्र से पर्याप्त राहत पैकेज देने की अपील की। प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र के किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कई अहम विषयों पर चर्चा की। इनमें गढ़चिरौली में इस्पात उत्पादन के लिए रियायतें, राज्य में तीन रक्षा गलियारों की स्थापना, दहिसर में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की जमीन का हस्तांतरण और व्यापार सुगमता बढ़ाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास शामिल थे।
गढ़चिरौली: स्टील सिटी में निवेश और विकास की संभावनाएँ
गढ़चिरौली को महाराष्ट्र का एक आकांक्षी ज़िला बताते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इस्पात उत्पादन के लिए क्षेत्र सीमा में रियायतें देने का अनुरोध किया। राज्य सरकार के अनुसार, गढ़चिरौली में बनने वाला ‘हरित इस्पात’ चीन से भी सस्ते दाम में उपलब्ध होगा। इस परियोजना में अब तक 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास के अवसर बढ़ेंगे और रोजगार सृजित होंगे।
तीन रक्षा गलियारों का प्रस्ताव
महाराष्ट्र में 10 आयुध कारखाने हैं, जो देश की कुल हथियार और गोला-बारूद की 30 प्रतिशत आवश्यकता पूरी करते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को तीन रक्षा गलियारों का प्रस्ताव दिया— पुणे, अहिल्यानगर, छत्रपति संभाजीनगर। अमरावती, वर्धा, नागपुर, सावनेर, नासिक-धुले। राज्य सरकार पहले ही इस दिशा में 60,000 करोड़ रुपये के समझौते कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से इन गलियारों को मंजूरी देने का आग्रह किया, जिससे राज्य में भारी निवेश और रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
दहिसर में भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से दहिसर पूर्व में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के पास स्थित 58 एकड़ जमीन का हस्तांतरण मुंबई नगर निगम को देने का अनुरोध किया। यह जमीन पहले मेट्रो कार शेड के लिए एमएमआरडीए को देने का निर्णय था, लेकिन डिज़ाइन बदलाव के कारण योजना वापस ले ली गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस हस्तांतरण से इस क्षेत्र का समग्र विकास संभव होगा और ऊँचाई संबंधी समस्याओं का समाधान होगा।
प्रधानमंत्री मोदी मुंबई दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अक्टूबर को फिनटेक सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुंबई आने वाले हैं। इस दौरान वे नवी मुंबई हवाई अड्डा और मेट्रो-3 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। नवी मुंबई हवाई अड्डे का उद्घाटन 11 अक्टूबर को होगा। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि केंद्र को पाटिल के नाम पर एक प्रस्ताव भेजा गया है।

    RELATED ARTICLES

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    - Advertisment -
    Google search engine

    Most Popular

    Recent Comments