
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव का दर्जा दिए जाने के बाद इस वर्ष का उत्सव विशेष उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। गिरगांव चौपाटी पर आयोजित भव्य विसर्जन समारोह में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं उपस्थित रहकर गणराय को विदाई दी। इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति प्रा. राम शिंदे, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले, राज्यमंत्री योगेश कदम, विधायक अमित साटम, मुंबई महानगरपालिका आयुक्त भूषण गगराणी, अतिरिक्त आयुक्त अमितकुमार सैनी सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। ढोल-ताशों की गूंज और ‘गणपति बाप्पा मोरया’ के जयघोष ने वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य में दस दिनों का गणेशोत्सव उत्साह और शांति के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने कहा, “लोगों ने इस उत्सव को बड़े उल्लास से मनाया। बाप्पा के विसर्जन के समय मन में थोड़ी उदासी होती है, लेकिन साथ ही यह विश्वास भी रहता है कि वे अगले वर्ष फिर लौटकर आएंगे।” उन्होंने पुलिस विभाग, महानगरपालिका और स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की, जिससे मुंबई, पुणे और राज्य के अन्य शहरों तथा गांवों में शोभायात्राएँ अनुशासनपूर्वक संपन्न हो सकीं। गिरगांव चौपाटी पर हुए इस विसर्जन समारोह में मुंबई महानगरपालिका, पुलिस और स्वयंसेवकों के सहयोग से संपूर्ण व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं ने सहजता और सुरक्षा के साथ गणराय को विदाई दी।
