Tuesday, October 21, 2025
Google search engine
HomeFashionछठ पूजा के लिए मध्य रेल की विशेष ट्रेनें: 30 लाख यात्रियों...

छठ पूजा के लिए मध्य रेल की विशेष ट्रेनें: 30 लाख यात्रियों को ले जाने का लक्ष्य

वी बी माणिक
मुंबई।
छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे प्रशासन ने 1,998 विशेष ट्रेनें बिहार के लिए चलाने का निर्णय लिया है। यह घोषणा मध्य रेलवे के महाप्रबंधक विजय कुमार ने मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार परिषद में की। महाप्रबंधक ने बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा इस वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए देशभर से कुल 12,000 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई थी, जिनमें से सर्वाधिक लगभग दो हजार से अधिक मध्य रेलवे से चलेंगी। इन ट्रेनों का संचालन मुख्य रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और पुणे स्टेशन से किया जाएगा। मुंबई मंडल से ही करीब 600 से अधिक ट्रेनें बिहार के विभिन्न मार्गों पर रवाना होंगी। मध्य रेलवे का लक्ष्य है कि 30 अक्टूबर तक लगभग 30 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाया जाए। वर्तमान में प्रतिदिन सीएसएमटी और एलटीटी से 7 से 8 विशेष गाड़ियाँ चलाई जा रही हैं। एलटीटी स्टेशन पर यात्रियों के ठहरने के लिए विश्राम टेंट और पेयजल की व्यवस्था की गई है। हालाँकि, जब संवाददाताओं ने महिलाओं के लिए शौचालय और विश्राम सुविधाओं पर सवाल उठाया, तो जीएम विजय कुमार ने इस पर कोई उत्तर नहीं दिया और केवल इतना कहा कि वे निरीक्षण के लिए एलटीटी जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मंडल प्रबंधक हिरेश मीना की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। यात्रियों ने आरोप लगाया है कि कल्याण स्टेशन की स्थिति अत्यंत दयनीय है। प्लेटफॉर्म पर लादियाँ टूटी हुई हैं, पीने के पानी और शौचालय की सुविधा नहीं है, जबकि टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों से अव्यवस्थित वसूली की शिकायतें बनी हुई हैं। महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि रेलवे कर्मचारियों की छुट्टियाँ आगामी 15 दिनों के लिए रद्द कर दी गई हैं और सभी कर्मचारियों को स्टेशन पर ही ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन दिनों में और अधिक विशेष गाड़ियाँ चलाई जाएँगी ताकि छठ पूजा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments