Saturday, November 22, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमध्य रेल सांस्कृतिक दल को 'सरताज' ट्रॉफी सम्मान

मध्य रेल सांस्कृतिक दल को ‘सरताज’ ट्रॉफी सम्मान

मुंबई। चेन्नई में 26-27 फरवरी 2025 को आयोजित अंतर-रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता (नृत्य)-2025 में मध्य रेल की सांस्कृतिक टीम ने सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित “सरताज” ट्रॉफी जीती। प्रतियोगिता में एकल शास्त्रीय नृत्य और समूह नृत्य की दो श्रेणियां थीं। मध्य रेल की रितुपर्णा भौमिक ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर 17 प्रतिभागियों में से प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मध्य रेल समूह नृत्य टीम ने महाराष्ट्र-गुजरात सीमा के डांग क्षेत्र के डांगी लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर 18 टीमों में से तीसरा स्थान प्राप्त किया। भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों, कारखानों और उत्पादन इकाइयों के बीच सर्वश्रेष्ठ समग्र प्रदर्शन के लिए टीम को ‘सरताज’ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में मध्य रेल की 23 सदस्यीय टीम ने भाग लिया, जिसमें नर्तक, कोरियोग्राफर, संगतीकार, मेकअप कलाकार और सहायक शामिल थे। मध्य रेल सांस्कृतिक अकादमी (CRCA), जो रेलवे में सांस्कृतिक गतिविधियों का नोडल संगठन है, मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर क्षेत्रीय प्रतिनिधियों का चयन करती है। मध्य रेल के महाप्रबंधक एवं CRCA के संरक्षक श्री धर्म वीर मीना ने टीम को बधाई देते हुए ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रेरणा दी, जबकि प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक एवं अध्यक्ष, CRCA, श्री अरविंद मालखेड़े ने टीम वर्क के महत्व को रेखांकित करते हुए शानदार प्रदर्शन की सराहना की। अंतर-रेलवे सांस्कृतिक प्रतियोगिता, जो नृत्य, नाटक और संगीत के तीन भागों में आयोजित होती है, भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनों, कारखानों और उत्पादन इकाइयों से प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान करने, प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभा को निखारने का अवसर देती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments