Sunday, October 19, 2025
Google search engine
HomeCrimeसीबीआई ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले...

सीबीआई ने रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया

चंडीगढ़। केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गुरुवार को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि डीआईजी भुल्लर ने फतेहगढ़ साहिब स्थित मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी से 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के लिए बिचौलिए का इस्तेमाल किया। डीआईजी भुल्लर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनके पिता महल सिंह भुल्लर पंजाब के पूर्व डीजीपी रह चुके हैं। सीबीआई ने ट्रैप लगाकर डीआईजी भुल्लर को सेक्टर-21 चंडीगढ़ से रिश्वत लेते हुए दबोचा। साथ ही बिचौलिए कृष्णू को भी गिरफ्तार किया गया, जो डीआईजी के कहने पर स्क्रैप डीलर से एफआईआर न करने के एवज में हर महीने मंथली वसूलता था। दोनों को शुक्रवार को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहाँ एजेंसी उनके रिमांड की मांग करेगी। इस मामले में सीबीआई की चंडीगढ़ की 8 टीमों ने अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रोपड़ सहित 7 ठिकानों पर छापेमारी की। डीआईजी भुल्लर के ऑफिस, घर, फार्म हाउस और अन्य ठिकानों को खंगाला गया। मोहाली स्थित कॉम्प्लेक्स ऑफिस और चंडीगढ़ सेक्टर-40 के मकान नंबर-1489 में जांच जारी रही।
छापेमारी में डीआईजी भुल्लर के घर से भारी मात्रा में कैश और कीमती सामान बरामद हुआ:

  • 5 करोड़ रुपये नकदी (गिनती जारी)
  • 1.5 किलोग्राम सोना और अन्य गहने
  • पंजाब और चंडीगढ़ में अचल संपत्तियों के दस्तावेज
  • मर्सिडीज और ऑडी लग्जरी गाड़ियों की चाबियां
  • 22 महंगी और बेशकीमती घड़ियां
  • लॉकर की चाबियां
  • 40 लीटर विदेशी शराब
  • हथियार: एक डबल बैरल गन, एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर और एक एयरगन सहित गोलियां
    बिचौलिये कृष्णू के घर से सीबीआई ने 21 लाख रुपये कैश बरामद किए। पूछताछ में डीआईजी भुल्लर और कृष्णू ने रिश्वत की बात कबूल की। सीबीआई ने बताया कि करोड़ों रुपये की संपत्तियों के कागजात, भारी मात्रा में सोना और कैश गिनने के लिए कई मशीनें मंगवानी पड़ीं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments