
मालेगांव। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र हासिल कर सरकार को गुमराह करने के आरोप में 550 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने गुरुवार को मालेगांव पहुँचकर इस मामले की गंभीरता पर चर्चा की और दावा किया कि आने वाले दिनों में आरोपियों की संख्या हजारों तक पहुँच सकती है। सोमैया ने छावनी, किला थाने और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एएसपी तेगबीर सिंह संधू को फर्जीवाड़े से जुड़े साक्ष्य भी सौंपे।
1044 फर्जी प्रमाण पत्र का दावा
इससे पहले सोमैया ने 1044 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का मामला उठाया था। उस समय चार केस दर्ज हुए थे और कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। उनका आरोप था कि मालेगांव में करीब 4 हजार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों ने इसी तरीके से दस्तावेज प्राप्त किए थे।
हालाँकि, विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्रों के पीछे कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या शामिल नहीं था। जांच में शामिल होने के चलते एक नायब तहसीलदार समेत दो नगर निगम अधिकारी और चार राजस्व कर्मचारी निलंबित कर दिए गए।
पत्रकारों ने जब इस विरोधाभास पर सोमैया से सवाल किया तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए मामले को आगे बढ़ाने की बात कही।