
मुंबई। भायखला पश्चिम के मदनपुरा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित एक पुरानी म्हाडा इमारत का हिस्सा 3 अगस्त की देर रात ढह गया। मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) को रात करीब 2:02 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। घटना स्थल पर पहुंचने पर यह पता चला कि सी 1 श्रेणी में चिह्नित की गई जी+3 मंजिला इमारत का पिछला हिस्सा—पहली और तीसरी मंज़िल का एक भाग—ढह गया था। गौरतलब है कि यह इमारत पहले से ही खाली करवाई जा चुकी थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अगले दिन 4 अगस्त को सुबह करीब 11:36 बजे, पूरी इमारत के गिरने की सूचना मिली। घटनास्थल पर बीएमसी, मुंबई पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा, म्हाडा, और फायर ब्रिगेड की टीमें मुस्तैदी से मौजूद थीं। उन्होंने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षित तरीके से मलबा हटाने का कार्य किया। बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, इमारत को पहले ही सी 1 श्रेणी (अत्यंत जर्जर) घोषित कर खाली कराया जा चुका था, जिससे किसी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई। यह हादसा मुंबई में बरसात के मौसम के दौरान जर्जर इमारतों की स्थिति पर फिर से ध्यान केंद्रित करता है।