Tuesday, August 5, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedचंद्रपुर में बस हादसा: मोड़ पर फिसली बस, कंडक्टर की मौत, 19...

चंद्रपुर में बस हादसा: मोड़ पर फिसली बस, कंडक्टर की मौत, 19 यात्री घायल

चंद्रपुर। महाराष्ट्र राज्य परिवहन मंडल की एक बस मंगलवार दोपहर एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह बस वरोदा-चिमूर से चंद्रपुर की ओर जा रही थी, जब चारगांव खुर्द गांव के पास एक तीव्र मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और सड़क से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस कंडक्टर सुरेश भटारकर (निवासी राजुरा) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर सहित 19 अन्य यात्री घायल हुए हैं। इनमें से छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे की है, जब चिमूर आगारा की बस क्रमांक MH 40 AQ 6181 चंद्रपुर-वरोदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज़ रफ्तार में आ रही दूसरी दिशा की गाड़ियों से बचने की कोशिश में चालक सुनील सुधाकर कुसनके (उम्र 37, निवासी वरोदा) नियंत्रण खो बैठा। बताया गया है कि मोड़ पर स्टेयरिंग लॉक हो गया और बस सड़क से नीचे उतर गई। दुर्घटना के समय बस में कुल 25 यात्री सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों की पहचान शकील शेख (आदेगांव), शाहीन शेख (गढ़चंदूर), वासुदेव शेडमाके (वैगांव भोयर), वसंत देठे (बल्लाराशा), ईश्वर चिंचोलकर (धामनी) और संजय कोवे (घुग्गुस) के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए चंद्रपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह मोड़ पहले भी कई बार दुर्घटनाओं का कारण बन चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। घटना ने एक बार फिर राज्य में सड़क सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था की खामियों को उजागर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments