
पालघर। तुलिंज पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर में चोरी करने वाले एक आदतन चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गुजरात के सूरत से ट्रेस कर पकड़ा और उसके कब्जे से 2.86 लाख रुपए का चोरी का माल बरामद किया है। यह चोरी की वारदात 17 दिसंबर 2025 को दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे के बीच पालघर जिले के नालासोपारा पूर्व स्थित महेश पार्क, नालंदा अपार्टमेंट में हुई थी। अज्ञात चोर ने फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लोहे की अलमारी से सोने के गहने, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 4.40 लाख रुपए आंकी गई। इस संबंध में फ्लैट निवासी अपर्णा संदीप शेलार (35) की शिकायत पर तुलिंज पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। तकनीकी विश्लेषण और सटीक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान संतोष सुनील जापट (40) के रूप में की, जो मूल रूप से विरार पूर्व के कटकारी पाड़ा का निवासी है और फिलहाल गुजरात के सूरत जिले के कामरेज में रह रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पत्नी गीता संतोष जापट (40) के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने 20 दिसंबर 2025 को सूरत के कामरेज स्थित हरिदर्शन सोसाइटी से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 2.86 लाख रुपए मूल्य का चोरी का सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने क्राइम डिटेक्शन यूनिट की त्वरित कार्रवाई और प्रभावी जांच की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में कानून का भय बना रहेगा।




