
मुंबई। बीएमसी एच/पूर्व विभाग के बांद्रा पूर्व खेरवाड़ी स्थित श्रीराम हाइट इमारत के विकासकर्ता पर गंदगी फैलाने और फुटपाथ व रोड पर अवैध कब्जा करने की खबर दैनिक स्वर्णिम प्रदेश ने फोटो सहित २७ अगस्त के अंक में प्रकाशित की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए घनकचरा विभाग ने विकासक अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन पर परिसर में गंदगी फैलाने के लिए ४ सितंबर २०२५ को १० हजार रुपए का दंड लगाया। लेकिन बीएमसी एच/पूर्व के परिरक्षण विभाग के सहायक अभियंता दीपक जाधव द्वारा फुटपाथ और रोड पर किए गए अतिक्रमण को संरक्षण दिया जा रहा है। अब तक वे बिल्डर से फुटपाथ और रोड को अतिक्रमण मुक्त कराने की हिम्मत नहीं जुटा पाए हैं, जिससे उनकी कामचोरी और मिलीभगत साफ उजागर होती है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इसकी जानकारी सहायक आयुक्त मृदुला अंडे को भी है, जो दीपक जाधव की वरिष्ठ अधिकारी हैं। बता दें कि हालाकि इस इमारत के निर्माण की अनुमति म्हाड़ा के मुंबई मण्डल द्वारा दिया गया। लेकिन अस्वच्छता, फुटपाथ और रोड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने कि ज़िम्मेदारी बीएमसी की होती है। इसके बावजूद कार्रवाई न होना साफ तौर पर यह दर्शाता है कि अहलूवालिया कंस्ट्रक्शन के अतिक्रमण को संरक्षण देना बीएमसी प्रशासन की जनता के साथ सीधी गद्दारी है।
