
सांगली। मिरज तालुका के अरग गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें 21 वर्षीय सुजल बाजीराव पाटिल की उसी के दो नाबालिग दोस्तों ने बेरहमी से हत्या कर दी। यह वारदात अरग-बेलंकी रोड पर स्थित एक मंदिर के पास हुई, जहां आरोपी युवकों ने पहले सुजल के साथ मारपीट की और फिर उसे तालाब में डुबोकर मार डाला। पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों युवक शनिवार को बेलंकी गए थे, जहां उन्होंने साथ में शराब पी। रात लगभग साढ़े नौ बजे वे मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। रास्ते में अरग तालाब के पास मोटरसाइकिल पर बैठने को लेकर आपसी कहासुनी हुई। यहीं पर दोनों आरोपियों ने सुजल के साथ मारपीट की और फिर उसे जबरन तालाब में ले जाकर पानी में डुबोकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वहीं फेंककर दोनों फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया था, जिसका सुजल ने विरोध किया। यही विरोध उसकी जान का कारण बना। इस आधार पर पुलिस ने इस मामले में हत्या और अप्राकृतिक यौनाचार के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
परिवार और समाज में शोक की लहर
सुजल अपने परिवार में अपनी मां का इकलौता सहारा था। वह एसटी स्टैंड क्षेत्र में मां के साथ रहता था और दिहाड़ी मजदूरी करके दोनों का गुजर-बसर करता था। उसकी अचानक हुई इस दर्दनाक मौत से मां का संसार उजड़ गया है। जैसे ही सुजल की मौत की खबर गांव और परिजनों तक पहुंची, पूरा इलाका मातम में डूब गया। ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने इस निर्मम हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। मिरज ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मेडिकल जांच और अन्य फॉरेंसिक सबूत जुटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। नाबालिग होने के कारण आरोपियों को किशोर न्याय अधिनियम के तहत प्रक्रिया में लाया जाएगा, लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए उन्हें वयस्क के रूप में सजा दिलाने की मांग उठ रही है।