Friday, November 21, 2025
Google search engine
HomeCrimeबोरीवली रेलवे पुलिस ने महिला डिब्बे में घुसकर अभद्रता करने के आरोप...

बोरीवली रेलवे पुलिस ने महिला डिब्बे में घुसकर अभद्रता करने के आरोप में युवक को किया गिरफ्तार

मुंबई। बोरीवली रेलवे पुलिस ने 29 सितंबर को एक 35 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर विरार-दादर फास्ट लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में घुसकर यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। आरोपी की पहचान गुजरात के वालसाड निवासी नाथू हंसराज के रूप में हुई है। वह अपनी बहन से मिलने के लिए बांद्रा आया था और बांद्रा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, यह घटना 11 सितंबर को शाम करीब 6 बजे हुई थी। शिकायतकर्ता संध्या भोसले (32) ने बताया कि वह विरार-दादर फास्ट ट्रेन के पहले महिला डिब्बे में यात्रा कर रही थीं, जब नाथू हंसराज लगेज कम्पार्टमेंट से महिला डिब्बे में घुसने की कोशिश करने लगा और महिलाओं से अभद्रता करने लगा। आरोपी दरवाजे और खिड़की पर जोर से हाथ-पैर मारता रहा, जिससे डिब्बे में भय का माहौल बन गया।
घटना के दौरान कई महिला यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कनेक्शन नहीं बन पाया। यह मामला 24 सितंबर को दर्ज किया गया था। वायरल वीडियो के आधार पर बोरीवली रेलवे पुलिस ने आरोपी की पहचान फेस रिकग्निशन तकनीक से की और विशेष टीम के माध्यम से उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की।
संध्या भोसले ने कहा- उस आदमी ने महिलाओं से गंदी भाषा का इस्तेमाल किया और गलत हरकतें कीं। लगभग 15 मिनट तक हम हेल्पलाइन पर कॉल करने की कोशिश करते रहे, लेकिन तब तक ट्रेन अगला स्टेशन पार कर चुकी थी। अगर उस समय महिला डिब्बे में अकेली कोई महिला होती तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments