
मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अदालत की इमारत को तुरंत खाली कराया गया और सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यवाही स्थगित कर दी गई। यह धमकी दिल्ली में इसी तरह का ईमेल मिलने के कुछ ही घंटों बाद आई है। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू करते हुए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया। सुरक्षा बलों ने हाईकोर्ट भवन और आसपास के इलाकों में गहन तलाशी अभियान चलाया। अचानक अलर्ट के चलते जज, वकील और कर्मचारी दहशत में कोर्ट परिसर से बाहर निकलते देखे गए। सोशल मीडिया पर भी जजों और अधिवक्ताओं के बाहर भागने के दृश्य सामने आए। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि धमकी भरे ईमेल की साइबर जांच की जा रही है और सुराग जुटाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। जांच के दौरान अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।




