मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को दोपहर में एयरपोर्ट के टी 1 टर्मिनल को लेकर एक अज्ञात कॉलर ने सीआईएसएफ कंट्रोल रूम में बम धमाके की धमकी दी। कॉलर ने यह भी बताया कि “मोहम्मद” नाम का एक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री के साथ मुंबई से अजरबैजान जाने की योजना बना रहा है। इस सूचना के मिलते ही सीआईएसएफ ने तुरंत सहार पुलिस को सूचित किया, और एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट जारी करते हुए व्यापक जांच शुरू की गई। यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट पर इस तरह की धमकी मिली है।
लगातार बम की धमकियां
बीते महीनों में विमान में बम होने की धमकियां काफी बढ़ गई हैं। 20 अक्टूबर को विभिन्न एयरलाइनों की करीब 14 उड़ानों को धमकी मिली थी, जिसमें इंडिगो की छह उड़ानें शामिल थीं, जिनमें से तीन इंटरनेशनल थीं। इसके अलावा, 16 अक्टूबर को दिल्ली से बेंगलुरु जा रही अकासा एयर और मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में भी धमकी मिली थी, जिसके बाद भारतीय एयरलाइंस की कुल 12 उड़ानों को तीन दिनों के भीतर धमकी मिली। इसी प्रकार, 27 अक्टूबर को भी मुंबई एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति ने सीआईएसएफ के जवान को धमकी देते हुए कहा था कि विमान उड़ान भरने पर कोई भी यात्री जिंदा नहीं बचेगा। जांच में यह धमकी झूठी निकली, पर इसकी वजह से विमान की उड़ान में देरी हुई। सुरक्षा एजेंसियां इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही हैं और लगातार हो रही धमकियों के कारण एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।